तन्हाई Tanhaai Lyrics In Hindi – Tulsi Kumar

तन्हाई Tanhaai Lyrics In Hindi sung by Tulsi Kumar.  Tanhaai lyrics is written by SAYEED QUADRI & music composed By SACHET PARAMPARA.

Song Details

Song Name Tanhaai
Singer Tulsi Kumar
Lyrics Sayeed Quadri
Music Sachet Parampara
Music Label T-Series

START

तन्हाई Tanhaai Lyrics In Hindi 

टूटा है बोहट यह दिल मेरा
आँसू हैं बड़ी तन्हाई है
जब से तेरी बाहों में हमे
आने की हुई मनाही है

कुच्छ यादें जो तेरी बाकी हैं
जो दिल को बोहट सताती हैं
काटे से नही काट..ता लम्हा
क्यूँ दे दी तन्हाई

कुच्छ बातें जो तेरी बाकी हैं
जो हुमको बोहट रूलाती हैं
जीने को नही अब दिल करता
क्यूँ दे दी तन्हाई

वो हाथ जो कल तक हाथ में था
अब च्छुने से कतराता है
हर लम्हा कल तक साथ में था
अब मिलने तक नि आता है

यह सोच के नींद ना आती है
और दिल में एक उदासी है
क्यूँ तूने किया हुमको तन्हा
क्यूँ दे दी यह जुदाई

होठों पे हँसी ना आती है
आखें भी नाम्म हो जाती हैं
अच्छा ही नही लगता जीना
क्यूँ दे दी यह जुदाई

इश्स इश्क़ में तेरे हाथों से
यही चीज़ हमे मिल पाई है
क्यूँ दे दी तूने जुदाई है
क्यूँ दे दी तन्हाई

तन्हाई है हुंसफर
तन्हाई है हर डगर
तन्हाई है हर पहर
तन्हाई शाम-ओ-सहर

तन्हाई है हर तरफ
तन्हाई है हद-ए-नज़र
तन्हाई है अर्श तक
तन्हाई है अब फर्श तक

मेरे हिस्से में हिस्से में
घाम ही आए हैं
तेरे हिस्से में हिस्से में खुशियां

मेरी आखों में आखों में इश्क़ आए है
तेरे होठों पे होठों पे हसना

टूटा है बोहत यह दिल मेरा
आँसू हैं बड़ी तन्हाई है
जब से तेरी बाहों में हमे
आने की हुई मनाही है

END

VIDEO :- तन्हाई Tanhaai Lyrics In Hindi

Leave a Comment