दिल तोड़के Dil Tod Ke Lyrics In Hindi 2020, sung by B Praak.
Contents
Song : Dil Tod Ke Lyrics
Singer : B Praak
Music : Rochak Kohli
Lyrics : Manoj Muntashir
START
दिल तोड़के Dil Tod Ke Lyrics In Hindi
सवाल एक छोटा सा था
जिसके पीछे ये पूरी ज़िन्दगी बर्बाद कर ली
भुलाऊ किस तरह वो दोनों आँखें
किताबों की तरह जो याद कर ली
तुम दे रही हो दिल में किसी और को जगह
लेकिन कोई ना चाहेगा तुमको मेरी तरह
क्या है कुसूर मेरा
जो दिल से उतर गया
मुड के भी ना देखा मुझे
तुमने एक दफा
जैसे गयी हो
जैसे गयी हो
जाता है क्या कोई
ऐसे छोड़ के
दिल तोड़ के
हो दिल तोड़ के हस्ती हो मेरा
वफायें मेरी याद करोगी
फेर दो मुझसे आज निगाहें
कदर मेरे बाद करोगी
दिल तोड के
हो दिल तोड़ के
वो तुम ही तो थी
जो बार बार आके
लगती थी गले मेरे
वो तुम ही तो थी
जो बार बार आके
लगती थी गले मेरे
वो भी तुम ही थी
हर रोज़ साथ जिसके
दिल रात ढले मेरे
कहा गयी तुम हो
कहा गयी तुम दर्द से मेरा
रिश्ते जोड़ के
दिल तोड़ के
हो दिल तोड़ के हस्ती हो मेरा
वफायें मेरी याद करोगी
फेर दो मुझसे आज निगाहें
कदर मेरे बाद करोगी
दिल तोड के
हो दिल तोड़ के
हो गलियों गलियों लिये खड़ा मैं
टुकड़ा टुकड़ा दिल
काश किसी ने पुछा होता
कैसे उजड़ा दिल
हो गलियों गलियों लिये खड़ा मैं
टुकड़ा टुकड़ा दिल
काश किसी ने पुछा होता
कैसे उजड़ा दिल
कैसे भर दी
कैसे भर दी नदिया मैंने
आँचल निचोड़ के
दिल तोड़ के
हो दिल तोड़ के हस्ती हो मेरा
वफायें मेरी याद करोगी
फेर दो मुझसे आज निगाहें
कदर मेरे बाद करोगी
दिल तोड के
हो दिल तोड़ के
सिर्फ दिल टूटा है सांस नहीं
धड़कन में रवानी अभी बाकी है
प्यार का किस्सा ख़त्म हो गया तो क्या
ज़िन्दगी की कहानी अभी बाकी है
हाये दिल तोड़ के
END
More Song For You :-
BurjKhalifa Lyrics In Hindi
BABY GIRL LYRICS
NO COMPETITION LYRICS
GENDA PHOOL LYRICS
JATT KAUM LYRICS
VIDEO :- दिल तोड़के Dil Tod Ke Lyrics
6 thoughts on “दिल तोड़के Dil Tod Ke Lyrics In Hindi – B Praak”