रह गए कहाँ Reh Gaye Kahan Lyrics In Hindi [2020],sung by Gurashish Singh.
Contents
Song Title:- Reh Gaye Kahan
Lyrics:- Gurashish Singh
Singer:- Gurashish Singh
Music:- TSK
Music Label:- Times Music
START
रह गए कहाँ Reh Gaye Kahan Lyrics In Hindi
क्या तुमको याद है
वो पहला दिन प्यार का
पहली उस रात में
तेरा मुझसे यूँ मिलना
हर पल ही था हसीन
जो गुज़्रा तेरे साथ था
हर वो लम्हा जैसे
लगता है ख्वाब था
जाना ही था तो यह बता
पहले ही क्यूँ यह ना कहा
छ्चोड़ना ही था अगर
फिर क्यूँ यह वादा किया
क्यूँ अब सहता है दिल मेरा
हन कैसी दी है यह सज़ा
क्यूँ मेरे साथ ना चल पाए
तुम हो रह गये कहाँ
क्यूँ मिलके भी हैं ना मिले
क्यूँ अब इतने हैं फ़ासले
क्यूँ मेरे साथ रह ना पाए
तुम हो रह गये कहाँ
उलझे उलझे हुए हैं दोनो के रास्ते
बिखरे बिखरे हुए हैं सपने सभी
अब भी वहीं खड़ा हूँ मैं तेरे वास्ते
तुमने नही है देखा मूड के कभी
कह दिया तुमसे
कहना अब जो भी था
पर कभी कह ना पाए
तुम थी क्या मेरी ख़ाता
क्यूँ अब सहता है दिल मेरा
हन कैसी दी है यह सज़ा
क्यूँ मेरे साथ ना चल पाए
तुम हो रह गये कहाँ
क्यूँ मिलके भी हैं ना मिले
क्यूँ अब इतने हैं फ़ासले
क्यूँ मेरे साथ रह ना पाए
तुम हो रह गये कहाँ
END
More Song For You
BurjKhalifa Lyrics In Hindi
BABY GIRL LYRICS
GENDA PHOOL LYRICS
JATT KAUM LYRICS
AKKAD BAKKAD Lyrics
VIDEO :- रह गए कहाँ Reh Gaye Kahan Lyrics In Hindi
1 thought on “रह गए कहाँ Reh Gaye Kahan Lyrics In Hindi – Gurashish Singh”